आत्मनिर्भर परिसर | भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ

आत्मनिर्भर परिसर

रणनीतिक रूप से दिल्ली-एनसीआर के व्यस्त कॉर्पोरेट पारिस्थितिकी तंत्र के केंद्र में स्थित, नोएडा परिसर20 एकड़ केहरे-भरे भू-भाग में फैला हुआ है, जिसमें अत्याधुनिक सभागार, शैक्षणिक और छात्रावास भवन, संकाय आवास और साथ में पूर्ण शैक्षणिक इकाई तथा खेल और मनोरंजक सुविधाएं है। इस तेजी से बढ़ते कॉरपोरेट पारिस्थितिकी की निकटता ने उद्योग और शिक्षा के बीच घनिष्ठ संबंध बनाए हैं। नोएडा परिसर ने प्रमुख आईपीएमएक्स कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं को प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में स्थापित करने में सफल रहा है, जो अब अपने ग्यारहवें वर्ष में है और इसके 550 से अधिक पूर्व विद्यार्थी हैं जो सफलतापूर्वक उद्योगों में विकास और मूल्य वर्धन कर रहे हैं। गुणवत्ता शिक्षण हमेशा भाप्रसं. लखनऊ की पहचान रही है और समान रूप से प्रतिष्ठित संकाय दोनों परिसरों में शिक्षण कार्य से जुड़े हुए हैं।

Leadership Talk Series